राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रक्षा बंधन पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक पर जा रहे युवक की बस से टक्कर हो गई। युवक की इलाज के दौरान बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की दो बहनें अपने ससुराल में भाई का राखी के लिए इंतजार ही करती रह गई। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार शाम गांव लाछड़सर में घर के इकलौते चिराग की चिता जली तो हर किसी की आंख नम हो गई।
दरअसल, 29 वर्षीय हरिराम सुबह अपनी पत्नी व इकलौते बेटे मुकेश के साथ बाइक पर जोधासर गांव जा रहा था। गांव बेनीसर के फांटे के पास युवक की मोटरसाइकिल एक खड़ी बस में पीछे से जा टकराई। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उप जिला अस्पताल लाया गया और यहां से गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया।