Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। काम करते समय करंट लग जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पुगल पुलिस थाना क्षेत्र के चक 1 सीएम नाड़ा में 25 जुलाई की सुबह की है।
इस सम्बंध में मंडी डबवाली निवासी संदीप कुमार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई अजय कुमार खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान काम करते समय करंट लग जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।