राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से एक की मौत हो जाने और पत्नी,बहन के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के राजियासर क्षेत्र के कालुसर-ऐटा गांव के बीच की है। जहा पर हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में बैलगाड़ी आने से बैलगाड़ी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बैलगाड़ी की चपेट में आने से 11हजार केवी लाइन के तार से कालूराम उर्फ सिकंदर (ऐटा निवासी) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी मोनिका और बहन पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस समय हुई जब तीनों बैलगाड़ी से कालूसर की जोहड़ी में मिट्टी लेने जा रहे थे। भारतमाला सड़क के पास रास्ते में पड़े हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। मृतक के भाई रतिराम ने बताया कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ। ग्रामीणों ने भी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए, साथ ही कहा कि घटना की सूचना कालूसर जीएसएस को देने के बावजूद बिजली आपूर्ति 20 मिनट तक बंद नहीं की गई, जिसके कारण घायल तड़पते रहे।