Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पवनपुरी फाटक के पास 100 मीटर की दूरी पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी।
मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई। जो कि सुरजना चौहानान का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया है।