Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लॉड बॉडी टैक्सी द्वारा टैक्सी को टक्कर मारने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गोगागेट सर्किल के पास 6 अप्रैल की सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में किशमीदेसर निवासी मनोज टाक ने लॉड बॉडी टैक्सी आरजे-07-जीई-0455 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई टैक्सी से जा रहा था। इसी दौरान लोड बॉडी चालक ने पीछे से उसके भाई को टक्कर मार दी। इस टक्कर में उसका भाई घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।