Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रेन में सवार होकर आ रहे युवक की हार्टअटैक से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। उसके शव को नोखा के रेलवे स्टेशन पर उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के मुताबिक बरसिंहसर निवासी रविंद्र पुत्र चंद्राराम जाट की तबीयत खराब होने पर वह मुंबई से ट्रेन में सवार होकर नोखा आ रहा था। इस दौरान उसे हार्टअटैक आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और बाद में शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया।
