Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आयी है। जहंा पर व्यवासायी से रंगदारी मांगने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार युवा व्यवसायी पीयूष शंगारी से गैंगस्टर ने रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल किया है।
हालांकि फिलहाल रंगदारी की रकम को जानकारी नहंी मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर से धमकी मिलने के बाद की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दे कि व्यवासायी पीयूष शंगारी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ है और बीेते सालों से तेजी से व्यापार में ग्रोथ की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हुई और सुरक्षा दी गयी है। एसपी कावेन्द्र सागर भी पुरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।