राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही महिला की अचानक तबीयत खराब होने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के आड़सर बास में 13 दिसम्बर की है। इस सम्बंध में मृतका के पति शिवकुमार ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पत्नी निर्मला सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी। इसी दौरान अचानक से बेहोश होकर गिर गयी। जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मगर्् दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।