You are currently viewing चूहे मारने की दवाई की कटोरी में खा लिया दही और हो गयी महिला की मौत

चूहे मारने की दवाई की कटोरी में खा लिया दही और हो गयी महिला की मौत

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चूहे मारने की दवाई की कटोरी से दही खाने के कारण विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सोनियासर मिठियाबास की है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका मां डाबली देवी पत्नी लिछमणराम ने खेत में चूहा मारने की दवाई की कटोरी से भूलवश दही खा लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद प्रार्थी की माँ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान 1 मार्च को उसकी माँ की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।