राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डिजिटल दुनिया में ज्यादातर काम अब स्मार्टफोन और लैपटॉप से होने लगे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर एंटरटेनमेंट या फिर एजूकेशन तक के कई सारे काम अब स्मार्टफोन से ही होते हैं। इंटरनेट और स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाया है। लेकिन इससे साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। स्मार्टफोन और लैपटॉप से हमारी पर्सनल डिटेल लीक न हो इसके लिए ज्यादातर लोग पॉसवर्ड सेट करके रखते हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि अगर आप कोई कॉमन पॉसवर्ड सेट करते हैं तो इसे आसानी से क्रिएट किया जा सकता है।
नए साल की शुरुआत पर करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए साइबर एक्सपर्ट की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है। एक्सपर्ट की तरफ से ऐसे यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है जो अपने डिवाइसेस पर या फिर दूसरी जगहों पर कॉमन पॉसवर्ड रखते हैं। कॉमन पॉसवर्ड को हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं और इससे आपकी पर्सनल डिटेल चोरी हो सकती है और आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।
आपको बता दें कि नार्डपास ने एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है जिसमें करीब 20 ऐसे कॉमन पॉसवर्ड के बारे में बताया गया है जो सबसे ज्यादा कमजोर और जिनके क्रैक होने की संभावना सबसे ज्यादा है। नार्डपास के मुताबिक ये कॉमन पॉसवर्ड को कुछ ही सेकंड में तोड़ कर यूजर्स की पर्सनल डिटेल को चोरी किया जा सकता है।
सबसे कमजोर और खराब पासवर्ड में एक बार फिर से 123456 को पहले नंबर पर रखा गया है। अगर आपने भी अपने लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन में लिस्ट में मौजूद कोई पासवर्ड सेट कर रखा है तो उसे तुरंत चेंज कर लें। आपको बता दें कि अपने पर्सनल डेटा को सेफ रखने के लिए हमेशा कम से कम 10 डिजिट वाला पासवर्ड बनाए। पासवर्ड में कुछ स्पेशल कैरेक्टर्स को जरूर शामिल करें। कभी भी पासवर्ड में ऐसी जानकारी न सेट करें जिसकी जानकारी कई लोगों हो।
- 123456
- password
- lemonfish
- 111111
- 12345
- 12345678
- 123456789
- admin
- abcd1234
- qwerty
- admin123
- Admin@123
- 1234567
- 123123
- welcome
- abc123
- 1234567890
- india123
- Password
Leave a Comment