राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सीवरेज में ट्रक के धसने और पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना अंबेड़कर सर्किल के पास रानी बाजार पुल की तरफ सडक की है। जहां पर ट्रक धस गया और पलट गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार अंबेड़कर सर्किल के पास सुबह अचानक से ट्रक धस गया। बताया जा रहा है कि सीवरेज के कारण यह ट्रक धसा। स्थानीय लोगों के अनुसार सीवरेज का कार्य ठीक तरह से नहीं किया गया है। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। बता दे कि बीकानेर में लगातार सीवरेज में वाहनों के धसने और पलट जाने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में प्रशासन को समय रहते इन पर मॉनिटरिंग कर इसे दुरस्त करवाने की जरूरत है अन्यथा ये कभी भी हादसों के गढ्ढे बन सकते हैं।