Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना पंडित दीनदयाल सर्किल की है। जहंा पर ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी और सड़क पर ईंटे ही ईंटे हो गयी।
गनीमत रही कि जिस समय ट्रक पलटा उस समय आसपास कोई वाहन या राहगीर नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि पास में एक कार को जरूर नुकसान हुआ है। इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया।