You are currently viewing बीकानेर आ रही एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर,दो की मौत,तीन घायल-Accident News

बीकानेर आ रही एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर,दो की मौत,तीन घायल-Accident News

Accident News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेज रफ्तार ट्रक द्वारा एंबुलेेंस को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार एंबुलेेंस बीकानेर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा तारानगर क्षेत्र में हाईवे 52 पर राजू की ढाणी के पास हुआ। जहां पर ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।

हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी समेत 3 लोग घायल हो गए। दंपती को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार सीमा उर्फ बबली के पेट में गांठ फट गई थी। तबीयत बिगडऩे पर उसे राजगढ़ के झाझडिय़ा अस्पताल से बीकानेर रेफर किया गया था। परिजन उसे एंबुलेंस से बीकानेर लेकर जा रहे थे। रास्ते में राजू की ढाणी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। घटना के बाद लोगों ने घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रतनलाल और सुमन को जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है।