राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पैदल चल रहे 6 श्रद्धालुओं को ट्रक द्वारा कुचलने की खबर सामने आयी है। जिसमें चार की मौत हो गयी। वहीं दो गंभीर घायल हुए है। जिनको जयपुर रैफर किया गया है। घटना सवाईमाधोपुर से जुड़ी है। जहां पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर बौंली की ओर से आ रहे ट्रक ने पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया। जिसमें माँ-बेटी सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो युवतियां गंभीर घायल हुई है। जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु मंडावरी से चिमनपुरा (लालसोट) आ रही थीं। इस दौरान बौंली की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
