पीएम की सभा के लिए बीकानेर आएगी स्पेशल ट्रेन





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पीएम नरेन्द्र मोदी कल बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद यह पहला राजस्थान में पीएम का दौरा है। पीएम मोदी बीकानेर में करीब साढ़े तीन घंटे तक रहेंगे। जिसको लेकर तैयारियोंं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

बीकानेर में पीएम मोदी देवी माँ करणी के दर्शन करेंगे। जिसके बाद देशनोक रेलवे स्टेशन सहित देशभर के 103 रेलवे स्टेशन के कार्यो का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद पलाना में पीएम मोदी की सभा होगी। बीकानेर में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर रेलवे ने गुरुवार अलसुबह 3 बजे जोधपुर – बीकानेर – भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगी।

जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात को देखते हुए जोधपुर-बीकानेर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 1 ट्रिप के लिए संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे।

यह गाड़ी संख्या 04819 जोधपुर -बीकानेर स्पेशल 22 मई गुरुवार को जोधपुर से सुबह 3 बजे रवाना होकर सुबह 7:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04820 बीकानेर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 22 मई को ही बीकानेर के देशनोक से 12:55 बजे रवाना होकर 17:40 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहुंचेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!