राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्कूली बालक को ट्रक द्वारा कुचलने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता रामचन्द्र ने ट्रक डंपर के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 मार्च की दोपहर को 1-2 बजे के बीच की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका बेटा लक्ष्य जो कि 11 वर्ष का था। पैदल चल रहा था। इसी दौरान ट्रक ने उसे कुचल दिया। गंभीर हालात में उसे पीबीएम ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बरसिंहसर के वार्ड पांच निवासी रामचन्द्र का 11 वर्षीय बेटा लक्ष्य रोजाना की तरह सोमवार सुबह स्कूल गया था। वहां से दोपहर में आते समय स्कूली बच्चों को लाने वाली बस स्वरूपदेसर फांटा पर रुकी थी। यहां पर चार बच्चे बस से उतर कर अपने घर को रवाना हुए थे। इस दौरान लक्ष्य के ऊपर से ट्रक निकल गया।








