राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। समोसा नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है लेकिन समोसे के कारण हंगामा,मारपीट और मुकदमा हो जाने की खबर सामने आयी है। जीं हां खबर यूपी के पीलीभीत से जुड़ी है। जहां पर पत्नी ने समोसे की पेशकश की तो बवाल इतना हुआ की मुकदमा तक दर्ज हो गया।
मामला यूपी के पीलीभीत के सेहरापुर उत्तर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव का है। यहां शिवम पत्नी संगीता के साथ रहता है। बीते 30 अगस्त को संगीता ने शिवम से समोसे लाने के लिए कहा। शिवम नहीं लेकर आया तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। संगीता कुछ ज्यादा ही नाराज हो गई। अगले दिन उसने फोन कर मायके वालों को बुला लिया। बात बढ़ी तो 31 अगस्त को गांव के पूर्व प्रधान की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई।
पंचायत में ससुराल और मायके वालों के बीच बहस शुरू हो गई। अचानक संगीता के मायके वालों ने शिवम को पीटना शुरू कर दिया। शिवम की मां विजय कुमारी का आरोप है कि पंचायत के बीच बेटे को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया। शिवम को जमीन पर गिराकर पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ससुराल के कुछ और लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे में एक समोसे ने बवाल इतना बढ़ा दिया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।