राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोमवार सुबह निजी बस सड़क से हटकर कच्चे रास्ते उतर जाने की खबर सामने आयी है। गनीमर रही कि हादसा टल गया। घटना लूणकरणसर की है । दरअसल, करणीसर गांव से ये प्राइवेट बस गुजर रही थी। घना कोहरा होने के कारण बस चालक को ऊंट गाङा अचानक दिखाई दिया। उसने ऊंट गाड़े को बचाते हुए बस सङक से नीचे उतार दी। बस करीब चार फीट नीचे उतरी, इस दौरान यात्रियों को झटका लगा। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि एक-दो यात्रियों के मामूली चोटें आईं है।गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं ,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सुबह घना कोहरा होने के बावजूद बस में पंद्रह यात्री थी। आसपास के गांव और कस्बों में सर्विस करने वालों को सुबह सवेरे बस से ही जाना पड़ता है। सभी यात्री सुरक्षित है। कई बार तेज स्पीड बस सड़क से उतरने पर पलट जाती है और बड़ा हादसा हो जाता है।
ऊंटगाड़े को बचाने के चलते सड़क से नीचे उतरी प्राइवेट बस
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment