मंत्री के एक पोस्ट ने जगा दिए युवाओं के अरमान,दी बड़ी जानकारी,इंतजार होगा खत्म

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने आयी है। इस सम्बंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पोस्ट की। जिसमें बताया गया है कि अगले साल 2025 में फरवरी में रीट परीक्षा का आयोजन होगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (क्रश्वश्वञ्ज) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी।

बता दें, हर बार की तरह इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। रीट परीक्षा पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र होते हैं।
दरअसल, इस रीट एग्जाम को क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए योग्य माना जाएगा। आपको बता दें कि रीट की परीक्षा में इस बार पेपर में स्टूडेंट्स के लिए ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन होंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को जवाब नहीं देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!