You are currently viewing ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना जयपुर रोड़ की है। जहां पर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को बोलेरो के चालक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। उसे पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस के अनुसार ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल अंजनी कुमार शुक्रवार को सायंकाल जयपुर रोड पर नौरंगदेसर के पास ड्यूटी कर रहा था। इंटरसेप्टर गाड़ी से वाहनों की चेकिंग करने के दौरान उसने बीकानेर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया। इस दौरान बोलेरो के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कांस्टेबल को टक्कर मार दी और जयपुर रोड की ओर फरार हो गया। कांस्टेबल घायल हो गया जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। इत्तला मिलने पर टीआई नरेश निर्वाण अस्पताल पहुंचे और कांस्टेबल का सीटी स्कैन करवाया। पुलिस ने बोलेरो चालक को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।