राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान में काम करने वाले व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब होने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के मटका गली में 21 अगस्त की है। इस सम्बंध में गंगाशहर क्षेत्र में रहने वाले उदित शर्मा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके चाचा दिनेश शर्मा कोयला गली में काम करते थे। 19 अगस्त को उसके चाचा की अचानक तबीयत खराब हुई तो अस्पताल में दिखाया।
जहां पर डॉक्टरों ने दवाई दी और कुछ जंाच अगले दिन के लिए बोला। जिसके बाद अगले दिन सुबह 10 बजे के आसपास दुकान पर जब आकाश नाम का युवक पहुंचा तो उसके चाचा दिनेश शर्मा दुकान में बेहोश पड़े मिले। जहां से उन्हें तुरंत ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दिनेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।