राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आर्मी एरिया में काम कर रहे व्यक्ति की गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आय है। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के कानासर आर्मी डिपो में 30 अगस्त की है। इस सम्बंध में ऐलनाबाद निवासी मांगेराम पुत्र रामेश्वर ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका चचेरा भाई मदनलाल जो कि आर्मी एरिया डिपो में हरप्रित सिंह ठेकेदार के पास फर्नीचर का काम करता था। जो कि 30 अगस्त को कानासर आर्मी डिपो ेकाम करते समय ऊंचाई से गिर गया। जिसे उसे पीबीएम ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू जांच शुरू कर दी है।