राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वाहन की टक्कर से अंबेड़कर सर्किल पर व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में एटा उतरप्रदेश की रहने वाली किरण ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 अगस्त की शाम को अंबेड़कर सर्किल की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि बस चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए उसके पति को टक्कर मारी। जिसके चलते उसके पति की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
