राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। गलती से दवाई की जगह चूहे मारने का ज़हर खाने से युवती की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना नोखा थाना इलाक़े के जेगला की हे। जहाँ पर 18 वर्षीय युवती राममूर्ति पुत्री हनुमानाराम 28 अगस्त को खांसी की दवाई समझ कर चूहे मारने का ज़हर खा लिया। जहां पर तबियत ख़राब होने पर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान युवती की पीबीएम में मौत हो गई। इस संबध में युवती के पिता हनुमानाराम ने मर्ग दर्ज करवाई है।

Screenshot