राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज छात्र छात्राओं द्वारा भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय से लेकर उपखंड कार्यालय लुनकरनसर तक छात्र आक्रोश पैदल मार्च का आयोजन किया गया। विभिन्न मांगो को लेकर यह पैदल मार्च किया गया। जिसमें छात्रसंघ चुनाव बहाल करने और डेपुटेशन पर जितने भी प्रोफेसर हैं उनकी नियुक्ति महाविद्यालय में की जाए साथ ही महाविद्यालय में प्रयोगशाला का निर्माण करने की मांगे प्रमुख रूप से थी।
पैदल मार्च कर छात्रों ने कहा कि अगर समय रहते इन समस्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर छात्र नेता अंकित बिश्नोई छात्र प्रतिनिधि,आरीज खान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,हंसराज चौधरी,विकास चौधरी, मंडल अध्यक्ष हारुन कुरेशी, अमजद कुरैशी पूजा, सोनू,राशि,प्रकाश अयन साजीद आदि समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।