You are currently viewing पांच साल के मासूम को वाहन ने कुचला,क्षत-विक्षत हुआ शव-Bikaner News

पांच साल के मासूम को वाहन ने कुचला,क्षत-विक्षत हुआ शव-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पांच साल के मासूम बच्चे को अज्ञात वाहन द्वारा बेहरमी से कुचलने की खबर सामने आयी है। जिससे बच्चे शरीर के कई टुकड़े हो गए। घटना कोलायत क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर शाम को झझु रोड़ पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पांच वर्षीय मासूम को कुचल दिया।

 

अज्ञात वाहन ने पांच साल के बच्चे को इस बेरहमी से कुचला कि उसका शव क्षत विक्षत हो गया, जिसे समेटना ही मुश्किल हो गया। हादसे के बाद से वाहन की तलाश की जा रही है लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया। मृतक वार्ड संख्या आठ का रहने वाला जयवीर सिंह पुत्र शैतानसिंह था। वो मूल रूप से सियासर गांव का रहने वाला है और सोमवार को अपने ननिहाल कोलायत आया हुआ था।

 

अचानक आए तेज वाहन ने उस बच्चे को इतनी बुरी तरह कुचला कि मौके पर ही उसका दम टूट गया। शव इस तरह बिखर गया कि हर किसी का दिल दहल गया। घर से बच्चा कब सड़क पर आ गया, ये किसी को पता नहीं है। अचानक हुए हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल शव को कोलायत के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।