You are currently viewing जमीनी विवाद में फायरिंग,सरियों से हमला करने का आरोप,क्रॉस मुकदमें दर्ज-Bikaner News

जमीनी विवाद में फायरिंग,सरियों से हमला करने का आरोप,क्रॉस मुकदमें दर्ज-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हुई फायरिंग के मामले में अब दोनो पक्षों की और क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए गए है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से झुझुनूं निवासी राकेश मीणा ने रिंकु कौशिक,उसकी पत्नी,उसके भाई,भतीजा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि गली नं. 9 में दोपहर के समय में जब वह अपने खरीदशुदा जमीन पर गया तो आरोपियेां ने परिवादी के साथ मारपीट की।

 

परिवादी ने बताया कि इस दौरान रिंकु कौशिक ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की और जाति सूचक गालियां दी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि आज तो तु बच गया ये पिस्टल देख ले,अब कभी आया तो जान से मार दूंगा। वहीं दूसरे पक्ष की और से योगेश कौशिक ने राकेश मीणा,मुबारक कायमखानी,सत्यपाल,अभिषेक,आशीष व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

 

प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर परिवादी के घर पर जबरन कब्जा करने की नियत से हथियारो से लैस होकर हमला कर दिया। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने दरवाजा तोड़ दिया और जान से मारने की नियत से पिस्टल,सरियेां व तलवारों से हमला कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने हमला कर गंभीर चोटें पहुंचायी है। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर क्रॉस मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।