Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को शहर में कुछ मिनटों की बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया है लेकिन कुछ मिनटों की बारिश ने शहर में व्यवस्था की पोल खोल दी है। ऐसे में तेज बारिश के बाद कैसे दृश्य होंगे ये बताने की शायद ही जरूरत हो। शहर की ऐतिहासिक विरासत में से एक जस्सुसर गेट के ठीक आगे बना नाला कुछ ही मिनटों की बारिश में हांफने लगा और गंदगी गेेट के आगे पसर गयी। जिससे हर कोई परेशान होता नजर आया। नाला से निकली ये गंदगी गेट के अंदर काफी मीटर तक फैली हुई दिखाई दी। आने-जाने वाले राहगीर परेशान होते हुए नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार ऐसा ही होता है और जस्सुसर गेट गंदे पानी और गंदगी से अटा रहता है। अधिकारी भी इसको केवल साफ कर खानापूर्ति करते है स्थाई समाधान नहीं करते हैं।
कुछ मिनटों की बरसात ने खोली व्यवस्था की पोल,दिखी गंदगी आमजन परेशान,देखें वीडियो-Bikaner News

Leave a Comment