HTML tutorial


]

एक दर्जन कॉलोनियों में नहीं है मूलभूत सुविधाएं,विधायक व्यास को बताई पीड़ा




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण सर्व कामगार सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में पुगल रोड़ स्थित दर्जनों कॉलोनियों के सैकड़ों लोगों के साथ बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास से मिलकर समस्यायों से अवगत करवाया।

संघ ने ज्ञापन के माध्यम से विधायक महोदय को बताया कि भू- उपयोग योजना प्रारूप 2043 के तहत बजरंग नगर,जे बी आवासीय कॉलोनी,एकता नगर, महेश नगर, सुंदर विहार, बीकाणा नगर, गायत्री नगर,शिव पुरम, बापू नगर,रोशन नगर,कषि नगर, महावीर नगर आदि आवासीय इलाकों को ओ सी एफ एण्ड पीसी ( ओपन कनेक्टिविटी फाउंडेशन लैण्ड एण्ड प्रोफ़ेशनल कॉलेज) दर्शाया गया है। गौरतलब है कि इन दर्जनभर कॉलोनियों में 15-20 वर्षों से लाखों लोग अपना मकान बनाकर निवास कर रहे है जिसके लिए संघ ने आग्रह करते हुए ज्ञापन में कहा है कि नगर नियोजन बीकानेर अपने प्रस्तावित मास्टर प्लान 2043 का गुगल मैप या अन्य एजेन्सी से सर्वे करवाके निष्पक्ष जांचे करवाके लोग को राहत प्रदान करे।

 

आवासीय कॉलोनियों ने में निवास कर रहे लोगों को आज तक मूलभूत सुविधाओं (पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा) से भी यह तबका वंचित है जो कि संविधान के आर्टिकल 21 के अनुसार लोगों हक है जो कि नहीं मिलना एक प्रकार के शोषण के श्रेणी में आता है। संघ के प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष ने बताया कि कॉलोनाइजरों गरीब लोगों को चकगर्बी की जमीनें पट्टों का लालच देकर ओने पोने दामों पर बेचकर रजिस्ट्रियां करवा दी और भोले भाले लोग यहां दशकों से रह रहे है जिन्हें आज आधारभूत सुविधाओं का अभाव झेलना पडा रहा है जो कि संविधान के तहत भी न्याय संगत नहीं है।
इस मौके पर संघ के लक्ष्मण कुमावत,देव किशन रामावत, गौरीशंकर सीपी, कैलाश सारस्वत, सुनील व्यास, सुभाष पुरोहित, जगदीश शर्मा,भरत सिंह, राजेन्द्र कुमार सैन, शंकर कुकणा, रामकिशन कुकणा,पूनम ज्याणी, महावीर,भागीरथ गोदारा,अमर चंद बिश्नोई,पवन बिश्नोई सहित कॉलोनियों के सैकड़ों लोगों उपस्थित रहकर अपनी फरियाद विधायक महोदय के सामने रखी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!