थानाधिकारी के खिलाफ झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। थानाधिकारी के खिलाफ एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। उदयपुर में सीआई रह चुके और वर्तमान में डूंगरपुर के थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह के खिलाफ बडग़ांव थाने में एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने रिपोर्ट ने बताया कि आरोपी ने शादी का झूठा झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अश्लील वीडियो और फोटो लेकर उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लेकमेल करता रहा। हमेशा पुलिस पद का दुरुपयोग करते हुए रोब दिखाया और जातिगत गालियां दी। महिला ने बताया कि थाने में कई समय तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ऐसे में वह जयपुर में जाकर डीजीपी के समक्ष पेश हुई थी। वहां आईजी रैंक के अधिकारी ने उनकी पीड़ा सुनी और बडग़ांव थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। मामले की जांच डीएसपी कैलाश चन्द्र को सौंपी गई है।
वहीं सीआई हरेन्द्र सिंह सोदा से मामले में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि महिला ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे हैं। मैंने पिछले 21 अक्टूबर को महिला के खिलाफ सवीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें 20 लाख रुुपए हड़पने के आरोप लगाए थे। इसके बाद महिला करीब एक माह से ज्यादा समय तक तक जेल में सजा काटकर आई थी। वापस उसने मेरे खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कराया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!