Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोटगेट की तरफ जा रहे बाइक सवार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में इन्द्रा कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश पंडित ने अजय व दस अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चौखुंटी फाटक के पास 22 जुलाई की रात को करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका बेटा बाइक लेकर चौखुंटी से बाइक लेकर कोटगेट की और जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपियेां ने उसके बेटे को रोक लिया। जिसके बाद मारपीट की। जैसे ही इसकी सूचना परिवादी को लगी तो परिवादी आया लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।