राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 28 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के चांडासर में 28 अगस्त की रात की हे। इस सम्बंध में चांडासर निवासी बालकिशन नाई ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका भतीजा पवन कुमार जो कि 28 वर्ष का था।
28 अगस्त की रात को करीब साढ़े दस बजे के आसपास घर के कमरे में जाकर हुक से फांसी लगा ली। जब उसकी पत्नी ने देखा तो मुझे आवाज लगाई। जब मौके पर जाकर फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।