राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मोटर चालू करते समय करंट लग जाने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के जसरासर में 23 अगस्त की दोपहर की है। इस सम्बंध में जसरासर निवासी सत्यनारायण जाट ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसका 22 वर्षीय बेटा रामदयाल घर पशुओं को पानी पिला रहा था। इसी दौरान पानी की मोटर चालू करते समय बिजली का करंट लग गया। जिसके चलते उसके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।