आबादी क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने का विरोध

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोमवार को नोखा उपखंड मुख्यालय पर माडिया गांव के दर्जनों महिलाएं पुरुष गांव में नगर पालिका द्वारा बनवाए जाने वाले आबादी क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपकर माडिया भूमि की आबादी क्षेत्र से ट्रीटमेंट प्लांट दूर बनाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि रसूखदारों के दबाव में यह प्लांट आबादी के बीच शुरू किया जा रहा है। जो कि सरासर गलत है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि प्रशासन द्वारा यदि 16 अक्टूबर को वहां निर्माण कार्य शुरू करवाया गया तो 18 अक्टूबर को गांव के सैकड़ो महिलाएं पुरुष और ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पर पहुंचेंगे और सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे।

आबादी क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने का विरोध

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा जानबूझकर प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है और पहले से आबादी भूमि में बनाया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र से दूर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की मांग की। इस दौरान प्रेम रतन बिश्नोई, ओमकार बिश्नोई, पूर्व सरपंच गणपत राम बिश्नोई, रामचंद्र खीचड़, सरपंच प्रतिनिधि नारायण राम मेघवाल, उप सरपंच श्रवणराम, देवीलाल बिश्नोई सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!