HTML tutorial

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई,साफ-सफाई के साथ किया जाए डिसप्ले





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत जिला कलेक्टर बीकानेर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नोखा में निरीक्षण एवम नमुनीकरण की कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मैसर्स बिश्नोई भुजिया उद्योग, मैसर्स महादेव मिस्ठान एवम नमकीन भंडार तथा मैसर्स श्री श्याम जूस एंड आईस क्रीम सेंटर से नमकीन, तेल, मावा मिठाई के कुल 4 नमूने लिए गए। लिए गए नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। संस्थानों को साफ सफाई रखने, फूड लाइसेंस डिसप्ले करने, फूड हैंडलर्स का मेडिकल करवाने, पेस्ट कंट्रोल करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार तथा श्रवण कुमार वर्मा शामिल रहे।

error: Content is protected !!