राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापाक प्रशांत किशोर पीके ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। पीके ने कहा कि तीसरे कार्यकाल पीएम मोदी कमजोर पीएम है। उन्होने कहा कि कहीं ना कहीं पीएम की ताकत,लोकप्रियता में कमी आयी है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रशांत किशोर बोले कि मैंने चुनाव से पहले ही कहा था, वो जितनी भी सीटें ले आएं, अपने तीसरे कार्यकाल में वो कमजोर साबित होंगे, क्योंकि 10 साल में लोगों ने उनके काम देखे हैं। पीके ने कहा कि वाले दो-ढाई साल में 9 राज्यों के चुनाव होने हैं और पीए मोदी की लोकप्रियता इन पर ही टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर नतीजे बीजेपी के खिलाफ आते हैं तो सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े होंगे। अगर बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा होता है तो उनकी मजबूती बनी रहेगी। वहीं प्रशांत किशोर ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हालात में थोड़ा सुधार हुआ है।
Leave a Comment