राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आदर्श हैप्पी सैकंडरी स्कूल एवं यूनिक किड्ज पाठशाला में हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता एवं भाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने अलग अलग स्लोगन के माध्यम से हिंदी भाषा की महत्ता को उजागर किया। इसके बाद भाषण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने राजभाषा हिंदी को भारत का गौरव बताते हुए हिंदी भाषा को अधिक महत्व दिए जाने की पैरोकारी की। इसके बाद, विभिन्न कक्षाओं के मध्य ने कोचिंग कल्चर विद्यार्थी हेतु बोझ या आवश्यकता” एवं मोबाइल फोन विद्यार्थी जीवन हेतु वरदान या अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें विद्यार्थियों ने बेहतरीन तर्क क्षमता, बौद्धिक ज्ञान और अभिव्यक्ति कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने पक्ष का बचाव किया। कविता पाठ प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी की बेहद रोचक,भावुक एवं गौरवशाली रचनाओं का पाठ कर वातावरण में मधुरता का संचार किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी हल्की-फुल्की कविताएं सुनाकर कार्यक्रम में बराबर भागीदारी दी। इस अवसर पर आदर्श हैप्पी प्रधानाचार्या संतोष गोदारा एवं यूनिक किड्ज पाठशाला प्रधानाध्यापिका सरिता सेठिया ने समस्त विद्यालय परिवार को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को सदैव पठन,पाठन एवं लेखन में हिंदी को प्रथम रखने का संकल्प दिलाया।
Leave a Comment