Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक को उठा ले जाने और मारपीट कर दूर छोडऩे का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में रासीसर निवासी अभिषेक पूनिया ने इरफान, अदनान, सादीक व 7-8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 जनवरी की दोपहर को 2 बजे दीनदयाल सर्किल के पास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर बोलेरो गाड़ी लेकर आए। आरोपियों ने उसको गाड़ी में डाला और दूर ले जाकर मारपीट की। जिसके बाद आरोपी उसे दूर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




