राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकेईएसएल के कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की करने और कार्रवाई रोकने की खबर सामने आयी है। जिसको लेकर कई घंटो तक शहर के मुख्य मार्ग पर आक्रोश व्याप्त रहा। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जबरन कंपनी के कर्मचारी घरों में घुसे और मीटर उतारकर ले गए। जबकि कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि स्थानीय लोगों की मांग पर ही टीम यहां पहुंची थी। जिसके बाद बवाल हो गया।
बीकेईएसएल के सीओओ हरीश चन्द्र सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र का विद्युत तंत्र पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और इसे सुधारने की जरूरत थी। इस बारे में स्थानीय निवासियों से बातचीत चल रही थी।


इन लोगों ने दो दिन बाद आकर काम करने के लिए कहा। इसी आधार पर कम्पनी की टीम वहां गई। जब कर्मचारी वहां तंत्र का सुधारने का काम करने के साथ घरों के अन्दर लगे मीटरों को बाहर करने लगे तो कुछ लोग इसका विरोध करने लगे। इसी दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट और धक्का मुक्की की। कम्पनी चाहती है कि अगली गर्मियों में लोगों को निर्वाध बिजली की आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए तंत्र का सुधारना जरूरी है। इस क्षेत्र के दो ट्रांसफारमर में ओवरलोडिंग है जिससे लोगों को पूरी तरह से बिजली नहीं मिल रही है। यहां करीब 70 प्रतिशत चोरी हो रही है और खुले तार होने से दुर्घटना की आशका रहती है। कम्पनी इन तारों को कवई करना चाहती है। कम्पनी लोगों की सुरक्षा और विद्युत आपूर्ति को प्राथमिकता दे रही है। इस क्षेत्र के विद्युत तंत्र को सुधारने का जहां कुछ लोग विरोध कर रहे थे वहीं काफी लोग इसकी सराहना कर रहे थे जिससे उन्हें गर्मियों में पूरी बिजली मिलती रहे।
स्थानीय लोगों ने कम्पनी की दो गाड़ी भी रोक ली और कर्मचारियों को आधा अधूरा काम छोड़कर वापस आना पड़ा जिससे बिजली आपूर्ति दो-तीन घंटे बन्द रही। विद्युत तंत्र की जांच किए बिना बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकती थी। सिंह ने बताया कि वहां काम अधूरा पड़ा है, इसे पूरा करना जरूरी है। अगली बार कंपनी पुलिस की मौजूदगी में विद्युत सूत्र का सुधारने का काम करेगी।
वहीं स्थानीय लोगों ने घरों में जबरन घुसकर मीटर उतार ले जाने का आरोप लगाया और सड़क को जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद दोनो पक्षों में सहमति बनी। इस दौरान काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रहीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी के लोग बिना बताएं घरों में घुसे और मीटर उतारकर ले गए। जब उन्हें इस सम्बंध में शिकायत की तो राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की धमकी दी।
नयाशहर पुलिस थाने में आयोजित वार्ता में बिजली कंपनी के प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे। वार्ता में सहमति बनी कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
वार्ता में यह बिंदु तय हुए
किसी भी मकान या घर का मीटर बदलने या उतारने से पहले संबंधित उपभोक्ता को पूर्व सूचना (नोटिस) दी जाएगी।
महिलाओं के घरों में कार्यवाही महिला पुलिसकर्मी या होमगार्ड की मौजूदगी में ही की जाएगी।
दोनों पक्षों की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा।
जिन पांच घरों के मीटर उतारे गए थे, उन्हें पुन: लगा दिया गया।
यह सकारात्मक वार्ता नयाशहर सीओ अनुज डाल एवं थानाधिकारी कविता पूनिया की मध्यस्थता से संपन्न हुई। इस दौरान भाजपा नेता वेद व्यास, कांग्रेस नेता अरुण व्यास सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


