Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में एडीएम प्रशासन ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को जिले में चल रहे ओवरलोड व ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।


अब नाल हवाई अड्डे तक रोड़ किनारे लगेंगी रोड़ लाइट !
बैठक में एडीएम प्रशासन को एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जैसलमेर रोड़ पर करमीसर से लेकर एमजीएसयू तक और नाल ओवरब्रिज से नाल एयरपोर्ट तक रोड़ लाइट लगाई पहले ही लगाई जा चुकी है। अब एमजीएसयू से नाल ओवरब्रिज तक रोड़ लाइट का प्रपोजल भेजा जाएगा। अगर यह अपू्रवल हो जाता है तो करमीसर फांटे से नाल हवाई अड्डे तक रोड़ लाइट लग जाएगी। एडीएम प्रशासन ने कहा कि अब ये पूरा क्षेत्र बीडीए के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आ गया है लिहाजा इसे जल्द अपू्रवल करवाकर पूरा करवाएं।
आईरैड पेंडेंसी में आई कमी
बैठक में बताया गया कि इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस( आईरैड) के डीआरएम महेश शर्मा ने बताया कि आईरैड पेंडेंसी में कमी आई है। पीडब्ल्यूडी एनएच ने पेंडेंसी जीरो कर दी है। वहीं पीडब्ल्यूडी की मात्र 09 बाकी रह गई है। पुलिस की पेंडेंसी अब भी 302 और आरटीओ की 145 है। एडीएम प्रशासन ने इन्हें आगामी सात दिन में पूरा करने के निर्देश दिए।
बंद रोड़ कट को खोला तो दर्ज होगी एफआईआर
बैठक में पीडब्ल्यूडी एन एच के अधिकारियों ने बताया कि डूंगरगढ़ और सेरूणा में एक्सीडेंट्स को देखते हुए कुछ रोड़ कट बंद किए गए थे। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने रोड़ कट फिर से खोल दिए। इस पर एडीएम प्रशासन ने रोड़ कट बंद करते हुए इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में देने और रोड़ कट को फिर से खोलने की स्थिति में थाने में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। ट्रैफिक इंचार्ज नरेश निर्वाण ने अंबेडकर सर्किल पर रोड़ का काम पूरा होने के बावजूद रोड़ पर खड़्डे होने और मोटरेबल नहीं होने के बारे में बताया। एडीएम प्रशासन ने रोड़ ठीक करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए।
एनएच से कनेक्टिंग रोड़ पर बनाए स्पीड ब्रेकर
बैठक में पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर रोड़ पर श्रीडूंगरगढ़ तक जितनी भी रोड़ एनएच से कनेक्ट होती है सभी कनेक्टिंग रोड़ पर स्पीड ब्रेकर वनवा दिए गए हैं।बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नवंबर में टोल पर कैंप लगाकर कुल 232 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई और 58 चश्मा वितरित किए गए। दिसंबर 25 में 344 वाहन चालकों की आंखों की जांच कर 31 को चश्मा दिया गया।
बैठक में एसई पीडब्ल्यूडी ओ.पी.मण्डार, अधिशासी अभियंता श्री विमल गहलोत,आरएसआरडीसी पीडी शिल्पा कच्छावा, डीटीओ भारती नथानी, पीडब्ल्यूडी एनएच के अधिशाषी अभियंता मोती राम, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज नरेश निर्वाण, आरयूआईडीपी से मनीष बिश्नोई, बीकेईएसएल मैनेजर गौरव शर्मा, सीएमएचओ कार्यालय से डॉ रविन्द्र गोदारा, डीईओ माध्यमिक कार्यालय से राजेश व्यास, एनएचएआई से रोहित कल्ला व विपुल कुमार त्रिपाठी, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


