National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। शनिवार से बैंकों में अवकाश और हड़ताल की वजह से चार दिन कामकाज नहीं होगा। इसमें 27 जनवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल रहेगी।
इसको लेकर अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी देर रात सोशल मीडिया पर आधिकारिक नोटिस जारी कर ग्राहकों को सतर्क कर दिया है।


एसबीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शुक्रवार रात एक पोस्ट जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। बैंक ने अपने नोटिस में कहा है: “हमें बैंक यूनियनों द्वारा 26 जनवरी की आधी रात बाद से 27 जनवरी तक हड़ताल के आह्वान के बारे में सूचित किया गया है। हालांकि बैंक ने अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन हड़ताल के कारण शाखाओं में कामकाज प्रभावित होने की आशंका है।
बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए नेट बैंकिंग, योनो एप और यूपीआई जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग करें, जो सुचारू रूप से काम करती रहेंगी।
बैंकों के बंद रहने का गणित (24 से 27 जनवरी)
24 जनवरी चौथा शनिवार (अवकाश)
25 जनवरी रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 जनवरी गणतंत्र दिवस (राजपत्रित अवकाश)
27 जनवरी (मंगलवार) देशव्यापी बैंक हड़ताल (5 डे बैंकिंग की मांग पर)


