Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में रेलवे स्टेशन में वांशिग में खड़ी गाड़ी में शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर वाशिग लाइन की है। जहां पर अवध-आसाम एक्सप्रेस में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस और सामाजिक संगठनों की टीम पहुंची।


ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी एवं असहाय सेवा संस्थान के सोयब भाई, मोहम्मद जुनैद और राजकुमार खडग़ावत एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे थाना पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरी मुआयना कराने के बाद शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।


