Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नोखा विधायक सुशील डूडी ने 28 जनवरी से प्रारंभ होने वाले राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े प्रस्ताव भेजे हैं।
विधायक डूडी ने पांचू में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना तथा पांचू को तहसील का दर्जा देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र सेगाल धोरा एवं बंधड़ा गांव के धोरे के विकास के लिए विशेष बजट आवंटन की मांग भी की है।
डूडी ने अपने प्रस्तावों में विधानसभा क्षेत्र में 100 किलोमीटर नई डामर सड़कों की स्वीकृति, क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों एवं सरकारी विद्यालयों के क्रमोन्नयन तथा नोखा के ग्रामीण इलाकों में नए प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करने की मांग को भी शामिल किया है।
उन्होंने कहा कि इन प्रस्तावों के स्वीकृत होने से नोखा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी।




