किराया बढ़ाने को लेकर कांग्रेस का विरोध, बोले- हित करें ना की अहित-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विगत दिनों रविन्द्र रंगमंच टाउन हाल और सामुदायिक भवनों के किरायों में बेहताशा वृद्धि, और छोटी टैक्सियों यथा बालवाहिनियों में आ रही दिक्कतों को लेकर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने शहर जिला अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम मांग पत्र ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि प्रशासन और शासन का निर्णय ऐसा होना चाहिए। जिससे आमजन को राहत मिले ना कि उनके निर्णय से कोई परेशानी खड़ी हो।

 

वर्तमान में जिस तरह से रविंद्र रंगमंच, टाउन हाल और सामुदायिक भवनों के किराए में बेहताशा वृद्धि की गई है वो किसी भी सूरत में सही नहीं कही जा सकती दुगने से ज्यादा किराया बढ़ाना बीकानेर के उभरते और स्थापित कलाकारों के साथ अन्याय है। वहीं सामुदायिक भवनों का रुख मध्यम वर्गीय या उस से नीचे के लोग करते है जिनका कार्य कम खर्च में सुचारु तरीके से हो जाता है और इन सभी भवनों का निर्माण भी इसी उद्देश्य से किया गया था लेकिन वर्तमान आदेश ने इस वर्ग को आहत किया है। जिला कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से बड़ी हुई दरों को निरस्त कर आमजन को राहत देने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि यातायात की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़े वाहनों पर लगा लगेज केरियर हटाना सही है लेकिन नियमों की आड़ में सबसे ज्यादा चालान छोटी टैक्सी गाड़ी और बालवाहिनियों का काटा जा रहा है। इसके डर से बालवाहिनियों ने स्कूली बच्चों के बेग रखने के कैरियर उतार दिए है और इस कारण बच्चों को भारी बेग अपनी गोद में लेकर बैठना पड़ता है।

 

जिसमें बहुत परेशानी हो रही है खासतौर से आठवीं कक्षा के नीचे के विद्यार्थी इस से ज्यादा प्रभावित है। वहीं बस स्टैंड और स्टेशन से आने वाली सवारिया जो अपने घर की तरफ जाती है उनको भी परेशानी हो रही है, लिहाजा इन छोटी गाडिय़ों में खासतौर से बाल वाहिनियों को इस से छूट देनी चाहिए।

 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिष्टमंडल की तरफ से कही गई बातों पर यथा संभव तथा शीघ्र कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में पीसीसी सदस्य हाजी मकसूद अहमद,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा,ओबीसी जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा सुथार, सेवादल जिला अध्यक्ष अनिल व्यास, प्रोफेसनल कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.पी.के.सरीन, महासचिव राहुल जादूसंगत, महासचिव फिरोज भाटी, मंडल अध्यक्ष अब्दुल रहमान लोदरा, सोशल मीडिया प्रभारी अकरम अली, सोनू मेघवाल, साथ थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!