
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएसएस के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृृंखला में इन दिनों हिंदू सम्मेलन हो रहे है। जिसको लेकर पूरे शहर में एक उत्साह देखा जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में स्वयसेवकों की टोलियां घर-घर जाकर निमंत्रण दे रही है।



इसी कड़ी में 25 जनवरी को सियाराम जी गुफा प्रताप बस्ती क्षेत्र में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ता घर-्रघर पहुंचकर पीले चावल देकर निमंत्रण दे रहे हैं। इस सम्बंध में चन्द्र सेवग (बाबू) ने बताया कि 25 जनवरी को हिंदू सम्मेलन को लेकर लगातार निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सभी युवा साथियों के सहयोग से एक वाहन रैली सुरज बाल बाड़ी स्कूल के पास से 25 जनवरी की दोपहर को 1 बजे रवाना होगी। जो कि क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई सियाराम जी गुफा पहुंचेगी।


