Crime News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कार रिपेयरिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में चुरू के कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में वार्ड 57 निवासी राकेश कुमार अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अग्रवाल ने बताया कि उनकी टोयोटा फॉरच्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।


उन्होंने चूरू में एबीएस मोटर्स से संपर्क किया, लेकिन पार्ट्स उपलब्ध न होने के कारण काम करने से मना कर दिया गया। इसके बाद, एक मित्र के माध्यम से उनका संपर्क सीकर निवासी से हुआ। शेखावत ने शोरूम के बाहर साढ़े सात लाख रुपए में गाड़ी ठीक करवाने का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट के अनुसार चूरू आकर गाड़ी और साढ़े तीन लाख रुपए नकद ले गया। शेष चार लाख रुपए 8 अक्टूबर 2025 को बैंक के माध्यम से उसके खाते में आरटीजीएस किए गए। इसके बावजूद, लंबे समय तक टालमटोल की जाती रही और दीपावली तक गाड़ी तैयार करने का वादा भी पूरा नहीं किया गया। बाद में आरोपी ने रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया और धमकी भी दी। उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई योगेश कुमार को सौंपी है।


