Accident News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को मेगा हाईवे पर दो बसों के आपस में भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ से जुड़ी है। जहां पर आमने-सामने से आ रही रोड़वेज और स्लीपर बस आपस में भिड़ गयी। इस हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा शहर के बस स्टैंड से रवाना होकर मेगा हाईवे पर टी-पॉइंट के पास हुआ।


रोडवेज बस अजमेर से सरदारशहर की ओर जा रही थी, जबकि स्लीपर बस हनुमानगढ़ से जयपुर की दिशा में जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों के शीशे टूट गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मेगा हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दोनों बसों में 70 से अधिक यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मेगा हाईवे पर लगे जाम को हटाकर आवागमन को सुचारु करवाया।


