Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। यूरिया को लेकर जिलेभर में किसान चिंता में है और इसी ङ्क्षचता के चलते अलसुबह से किसान लाइन में लगने को मजबूर है। दूसरी तरफ कुछ वितरक इस मौके का भी गलत फायदा उठाने में जुटे है। ऐसी ही एक खबर श्रीडूंगरगढ़ से सामने आयी है। जहां पर समय से पहले ही आधे बैग यूरिया वितरित कर दिए गए लेकिन जब मौके पर अधिकारियों ने देखा तो तुरंत टीम को बुलाया गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान एग्रो एजेंसी के पास 560 बैग बलरात एग्रो एंजेसी जसरासर चंबल फर्टिलाइजर कैमिकल की यूरिया भेजी।


एजेंसी के वितरक ने 285 बैग रात को ही अनियमित ढंग से वितरण कर दिए। सुबह कृषि विभाग की टीम की देखरेख में ट्रक से वितरण प्रारंभ किया गया तो उसके 275 बैग ही निकले। जिसके बाद कार्मिकों ने अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बीकानेर मदनलाल मेघवाल, सहायक निदेशक रघुवल दयाल सुथार, कृषि अधिकारी महेंद्र विश्नोई, कन्हैयालाल सारस्वा, मेघराज बंजारा, हितेश जांगीड़ की टीम पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने बताया कि वितरक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है वहीं आगामी कार्रवाई लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी।



