Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। प्रोग्रेस फुटबाल क्लब गजनेर की और से बालिका फुटबाल टूनामेंट का आज फाइनल मैच उदय क्लब व पीएफसी क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमे उदय क्लब की बालिका ने फाइनल मैच मे पीएफसी क्लब की बालिका और उदय क्लब की बालिका के बीच मैच खेला गया । जिसमे पीएफसी क्लब की टीम ने शानदार गोल करने का प्रयास किया लेकिन गोल नहीं कर सकी। उदय क्लब की राधिका ने पहले हाफ मे 25 मिनट मे गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त बना रखी।



सेकंड हाफ में पीएफसी क्लब की बालिका ने उदय क्लब की और गोल करने का प्रयास करती रही लेकिन उदय क्लब के बालिका ने क्लब की बालिका को गोल करने से रोका। उदय क्लब अनिशा बिश्नोई, वंदना मोनिका, राधिका, उर्मिला बिश्नोई आनंदी, किरण,रेणु, रिया जोशी,पूर्वी, रवीना, दिक्षा ने शानदार खेल दिखा कर अपनी टीम को फ़ाइनल जीत दिलाकर टॉफी पर कब्जा किया। क्लब सचिव शंकर बोहरा, कोच नारायण बिस्सा, पंडित महेंद्र व्यास, शिव शंकर जागा, जेपी रंगा, सभी सीनियर खिलाडिय़ों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी



