
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते 24 घंटे में बीकानेर में आग की लपटों ने हर किसी को झकझोर दिया। बीती रात को लूणकरणसर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और आग लग गयी। आग लगते ही ड्राइवर और चालक ने जैसे-तैस जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फायर बिग्रेड़ टीम मौके पर पहुंची



फायर बिग्रेड़ के कार्मिकों ने आग पर काबू पाया लेेकिन दिन के उजाले में ट्रक में लगी आग की चिंगारी जलती रही कि और जैसे ही गुरूवार की शाम हुई तो ट्रक में से फिर लपटें दिखाई देने लगी। ऐसे में सवाल उठने लगे है कि लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेवार होता।

वहंी कोलायत कस्बे में दो किसान परिवार को नुकसान हो गया। देवड़ा की ढ़ाणी और नोखड़ा में किसान परिवार की ढ़ाणी में बने मकान में आग लग गयी। जिसके चलते घरों में रखे जरूरी कागजात के साथ-साथ अनाज,पैसे सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। देवड़ा की ढ़ाणी में अर्जुनारम कड़ेला के खेत में बनी ढ़ाणी में आग लगने से अनाज,हजारों की नकदी सहित सामान जल गया। वहीं नोखड़ा में चन्द्रसिंह के कच्चे मकान में गुरूवार को आग लग गयी। आग लगने से झोपड़ी में रखा खाने-पीने का सामान सहित कागजात जलकर राख हो गए।



